cexraipur.gov.incexraipur.gov.in/en/news/sewa kendra manual - hindi.docx · web view1.3 ज...

Post on 18-Jan-2020

29 Views

Category:

Documents

0 Downloads

Preview:

Click to see full reader

TRANSCRIPT

जीएसटी सेवा केंद्र

के लिए

मार्गदर्शिका

जीएसटी आयुक्तालय, रायपुर

1

जी एस टी सेवा केंद्र

के लिए

मार्गदर्शिका

मार्गदर्शिका संस्करण : 1.0

संस्करण 1.0 जारी करने की तिथि : 10.07.2017

नए संस्करण की आवधिकता : छमाही मार्गदर्शिका

मार्गदर्शिका के सर्वाधिकार : केंद्रीय जीएसटी तथा केंद्रीय उत्पाद शुल्क एवं सीमा शुल्क, रायपुर

विषय सूची

क्र. सं.

विषय

पृष्ठ सं.

1.

जीएसटी सेवा केंद्रों की भूमिका

5

2.

जीएसटी सेवा केंद्रों पर करदाता सेवाएँ

6-10

3.

महत्वपूर्ण प्रक्रिया प्रवाह : माइग्रेशन, पंजीकरण, भुगतान, धनवापसी, आईटीसी और विवरणियाँ

11-16

4.

जीएसटी आयुक्तालय का क्षेत्राधिकार

5.

अपने निकटतम जीएसटी सेवा केंद्र का पता करें और संपर्क करें

6.

जीएसटी सेवा केंद्रों में कर्मचारियों की तैनाती और कार्य समय

7.

महत्वपूर्ण दूरभाष संख्या

8.

मार्गदर्शिका का संशोधन

प्रस्तावना

30 जून/1 जुलाई, 2017 की मध्यरात्रि को माननीय राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी एवं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संसद के एक विशेष संयुक्त सत्र में स्वाधीन भारत के इतिहास के के सबसे बड़े एकल कर सुधार अर्थात् माल एवं सेवाकर (जीएसटी) का शुभारंभ किया गया । इसे भारत के ‘आर्थिक एकीकरण’ के रूप में अभिहित किया जा सकता है क्योंकि इसने भारत के राज्यों के मध्य सभी आर्थिक अवरोधों को समाप्त कर दिया है तथा इसके माध्यम से सम्पूर्ण राष्ट्र में एक समान बाज़ार प्रणाली स्थापित हुई है । इससे मुझे हमारे महान नेता ‘लौह पुरुष’ सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा किए गए राष्ट्र के ‘भौगलिक एकीकरण’ का स्मरण होता है।

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जीएसटी के शुभारंभ के अवसर पर अपने ऐतिहासिक भाषण में इसे ‘अच्छा और सरल कर’ के रूप में परिभाषित किया है । इसे साकार रूप देने के लिए केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीआईसी) के अधिकारियों को अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करना है । सेवा केंद्रों की स्थापना इस दिशा में उठाया गया पहला महत्वपूर्ण कदम है । ये सेवा केंद्र, करदाताओं को जीएसटी के संबंध में सहायता प्रदान करेंगे/मार्गदर्शन देंगे ताकि वे इस कर प्रणाली को समझ सकें, उसे अपना सकें और इस प्रणाली को और अधिक पारदर्शी बना सकें ।

यह मार्गदर्शिका जीएसटी आयुक्तालय, उसके अधिकारियों और सेवा केंद्रों के विषय में सुविधाजनक जानकारी उपलब्ध कराती है । यह हिंदी और अंग्रेजी दोनों में उपलब्ध करायी जा रही है तथा मैं आशा करता हूँ कि यह विभागीय अधिकारियों तथा करदाताओं दोनों के लिए समान रूप से उपयोगी होगी। यह मार्गदर्शिका श्री अजय, अपर आयुक्त और उनके अधिकारियों के समूह के द्वारा किए गए परिश्रम का प्रतिफल है। मैं इन अधिकारियों द्वारा किए गए कार्य की प्रशंसा करता हूँ तथा आशा करता हूँ कि इससे अन्य अधिकारी भी, प्रत्येक करदाता के लिए जीएसटी को एक ‘अच्छा और सरल कर’ बनाने की दिशा में प्रयासरत रहने हेतु प्रेरित होंगे ।

विनोद कुमार सक्सेना

प्रधान आयुक्त

केंद्रीय जीएसटी आयुक्तालय, रायपुर

1. जीएसटी सेवा केंद्रों की भूमिका

1.1जीएसटी एक परिवर्तनात्मक अप्रत्यक्ष कर सुधार है जो इतने व्यापक पैमाने पर देश में पहले कभी नहीं किया गया। जबकि करदाताओं और अन्य हितधारकों के साथ व्यापक परामर्श के बाद कानून और प्रक्रियाओं को ध्यानपूर्वक तैयार किया गया है, सरकार का मानना है कि नए अप्रत्यक्ष कर शासन में निर्विघ्न संक्रमण सुनिश्चित करने के लिए करदाताओं को साथ लेकर चलना महत्वपूर्ण है ।

1.2 जीएसटी सेवा केंद्र सुविधा केंद्र हैं, जो केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी), राजस्व विभाग, वित्त मंत्रालय, नई दिल्ली की पहल पर मुस्कुराहट के साथ करदाताओं को सेवा प्रदान करने के लिए स्थापित किए गए हैं ।

1.3 जीएसटी सेवा केंद्रों को, छोटे और माध्यम व्यापारियों पर विशेष ध्यान देते हुए, जीएसटी कानूनों और प्रक्रियाओं को बेहतर ढंग से समझने में सभी करदाताओं की मदद करने की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है । कर प्रशासकों और करदाताओं के बीच विश्वास आधारित अंतःक्रिया के माध्यम से कानूनी अनुपालन को बढ़ाना जीएसटी सेवा केंद्रों का उद्देश्य है ।

1.4जीएसटी सेवा केंद्रों में समर्पित जीएसटी सेवा अधिकारी तैनात किए गए हैं, जो वरिष्ठ अधिकारियों के निकट पर्यवेक्षण के अधीन काम करते हैं । जीएसटी सेवा अधिकारी विशेष रूप से जीएसटी कानून, प्रक्रियाओं और आईटी के सभी पहलुओं में प्रशिक्षित हैं और करदाताओं को उनके कानूनी दायित्यों को पूरा करने में मार्गदर्शन और सहायता प्रदान करना इन अधिकारियों की ज़िम्मेदारी है ।

1.5शंकानिवृत्ति या कोई भी जानकारी या दस्तावेज़ प्राप्त करने के लिए करदाताओं को जीएसटी सेवा केंद्रों पर आने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है । वे जीएसटी सेवा केंद्रों से फोन या ईमेल से भी संपर्क कर सकते हैं ।

1.6 जीएसटी सेवा केंद्रों का उद्देश्य जीएसटी से संबंधित किसी भी समस्या अथवा प्रश्न का ‘एक ही स्थान पर’ समाधान उपलब्ध करवाना है ।

5

1. जीएसटी सेवा केंद्रों पर करदाता सेवाएँ

2.1आयुक्तालय जीएसटी सेवा केंद्र : आयुक्तालय मुख्यालय में स्थित जीएसटी सेवा केंद्र को निम्नलिखित कार्यों द्वारा करदाताओं को जीएसटी में स्थानांतरित होने और तत्पश्चात जीएसटी कानूनों और प्रक्रियाओं का पालन करने में मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु स्थापित किया जा रहा है:

क. अपेक्षित जानकारी, विवरणिका, दस्तावेज, व्यापार सूचना, फॉर्म आदि उपलब्ध कराना;

ख. कानूनी प्रावधानों, प्रक्रियाओं और दस्तावेजों को समझने में करदाताओं की सहायता करना;

ग. आयुक्तालय में किसी विभागीय प्राधिकारी के पास लंबित आवेदन, संदर्भ आदि के शीघ्र निपटान में सहायता करना;

घ. जीएसटीएन / महानिदेशक सिस्टम, सीबीआईसी से अपेक्षित समर्थन प्राप्त करने में करदाताओं को सुविधा प्रदान करना; तथा

ङ.सुधार के क्षेत्रों की पहचान हेतु निर्धारित ‘करदाता संतुष्टि फॉर्म’ के सावधानीपूर्वक विश्लेषण के माध्यम से सरकार के एक महत्वपूर्ण क्षेत्र अर्थात् जीएसटी के अधीन करदाता संतुष्टि में वृद्धि करना ।

2.2आयुक्तालय के जीएसटी सेवा केंद्र में जो करदाता सेवाएँ प्रदान की जाएंगी उनकी विस्तृत सूची निम्नानुसार है :

(i) आपूर्ति पर जीएसटी की देयता : चूंकि जीएसटी का उद्ग्रहण माल एवं सेवा अथवा दोनों की आपूर्ति पर किया जाता है, जो कि व्यापार के प्रतिफल और प्रोत्साहन के लिए किया जाता है; ऐसी आपूर्ति पर करदेयता, छूट, यदि कोई हो।

(ii) क्षेत्राधिकार : काम के विभिन्न मदों के लिए “अपना सीजीएसटी / आईजीएसटी क्षेत्राधिकार और स्थान तथा संबंधित जीएसटी अधिकारियों के संपर्क विवरण जानें” । राज्य जीएसटी नोडल अधिकारियों के संबंध में इसी तरह की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी ।

(iii) पंजीकरण : मौजूदा करदाताओं का स्थानांतरण, पंजीकरण की प्रक्रिया और फॉर्म, पंजीकरण हेतु समर्थक दस्तावेज़, पंजीकरण प्राप्त करने में तकनीकी समस्याओं, यदि कोई हो, का समाधान, पंजीकरण को रद्द करना, पंजीकरण प्राप्त नहीं करने पर दंड और उसके परिणाम ।

(iv) सीजीएसटी, आईजीएसटी और एसजीएसटी : कर योग्य क्षेत्र के संबंध में अर्थ, प्रसार, अनुप्रयोज्यता और कानूनी प्रावधान; सीजीएसटी, एसजीएसटी, आईजीएसटी, यूटीजीएसटी के बीच भेद; अंतरराज्य बिक्री और अंतःराज्य बिक्री का व्यवहार; जीएसटी की वसूली के लिए कर- 6

-प्रशासक ।

(v) सीजीएसटी, आईजीएसटी और एसजीएसटी की दरें : आयातित माल सहित अंतरराज्य और अंतःराज्य आपूर्ति के लिए सीजीएसटी, आईजीएसटी और एसजीएसटी के अंतर्गत माल और सेवाओं के लिए कर दरें ।

(vi) कर में छूट : जीएसटी के भुगतान से विभिन्न प्रकार की छूटें; उसकी पात्रता की शर्तें ।

(vii) संघटन योजना : प्रसार और पात्रता; अभिलेख(रिकॉर्ड) और विवरणियाँ; इनपुट कर ऋण की अग्राह्यता ।

(viii) सीजीएसटी/आईजीएसटी संबंधी नियम : विभिन्न नियमों का प्रसार व अनुप्रयोज्यता।

(ix) आपूर्ति का अर्थ और प्रसार : कर योग्य आपूर्ति को समझना, आपूर्ति का समय और स्थान, आपूर्ति का प्रतिफल, शासकीय प्राधिकारियों को और शासकीय प्राधिकारियों द्वारा आपूर्ति, स्वयं को आपूर्ति, आपूर्ति किए गए माल की वापसी आदि।

(x) आपूर्ति का मूल्य : आपूर्ति का मूल्य निर्धारण, मूल्य में शामिल करने/बाहर रखने वाले घटक, छूट संबंधी व्यवहार, मुफ्त उपहार, आबद्ध उपभोग, व्यय की प्रतिपूर्ति, संबंधित पक्ष का लेन-देन, अन्य राज्य में स्थित कंपनी को आपूर्ति किए गए माल का मूल्य, पुराने माल का क्रय-विक्रय आदि ।

(xi) बीजक (इन्वोइसेस) : जीएसटी कानून के तहत बीजक की आवश्यकता, बीजक का फॉर्मेट और अपेक्षित विवरण ।

(xii) ई-वे बिल : ई-वे बिल की अवधारणा और उद्देश्य, ई-वे बिल प्राप्त करने का तरीका, परिवाहक की ज़िम्मेदारी, ई-वे बिल प्राप्त नहीं करने का परिणाम आदि ।

(xiii) इनपुट टैक्स क्रेडिट : इनपुट टैक्स क्रेडिट की अवधारणा, क्रेडिट प्राप्त करने योग्य मद, पूँजीगत माल पर क्रेडिट, क्रेडिट लेने की प्रक्रिया, क्रेडिट प्राप्त करने योग्य दस्तावेज़, आईजीएसटी, सीजीएसटी, एसजीएसटी की क्रेडिट और उनका उपयोग, जॉब-वर्कर को भेजे गए माल पर क्रेडिट, अवैध विवरणियों पर क्रेडिट क्यों नहीं लिया जा सकता, नियत दिन पर शेष कर क्रेडिट, नियत दिन के पूर्व खरीदे गए माल/इनपुट पर प्रदत्त कर क्रेडिट या जिनके लिए भुगतान नियत दिन के पूर्व या पश्चात किया गया हो, आदि ।

(xiv) जीएसटी का भुगतान : जीएसटी के भुगतान का तरीका, शीर्ष जिनके तहत जीएसटी का भुगतान किया जाना है, भुगतान करने में होने वाली तकनीकी और अन्य समस्याएँ, यदि कोई हो, 7

अधिकता में अथवा गलत लेखाशीर्ष के तहत प्रदत्त कर की वापसी आदि,

(xv) विवरणियाँ : विभिन्न श्रेणियों के करदाताओं द्वारा दाखिल की जाने वाली विवरणियाँ, विवरणियाँ दाखिल करने का तरीका, विवरणियाँ दाखिल करने में माल एवं सेवाकर व्यवसायियों की सहायता, विवरणियाँ दाखिल करने में तकनीकी समस्याएँ आदि ।

(xvi) आयात/निर्यात/ईओयू/एसईज़ेड : आयात और निर्यात, माल एवं सेवाओं के आयात/निर्यात पर जीएसटी का भुगतान, आयात/निर्यात के लिए प्रलेखन, ईओयू/एसईज़ेड इकाइयों/एसईज़ेड डेवलपर्स को और इनके द्वारा आपूर्ति आदि, आयात व निर्यात पर जीएसटी का प्रभाव, जीएसटी प्रणाली में आयात व निर्यात के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया ।

(xvii) धन वापसी : धनवापसी किए जाने वाले कर, धनवापसी हेतु दावे की प्रक्रिया, धनवापसी आवेदन के साथ दाखिल किए जाने वाले दस्तावेज़, धनवापसी दावा दाखिल करने की समयसीमा, धनवापसी दावे को मंजूरी देने में विलंब के लिए ब्याज, धनवापसी दावों को खारिज करने हेतु कारण बताओ नोटिस, धनवापसी दावे दाखिल करने में समस्याएँ आदि।

(xviii) मांगे और बकाया वसूली : कब और कैसे कर की मांग की जा सकती है; न्यायनिर्णयन करने वाला अधिकारी; बकाया वसूली प्रक्रिया; आदि ।

(xix) अपील और संशोधन : कब और कैसे अपील करें, पूर्व-जमा; अपील दाखिल करने की समयावधि; अपील के स्तर; आदि ।

(xx) अपवंचन विरोधी जांच : जांच करने हेतु कानूनी प्रावधान और ज़िम्मेदारी; ; जांच के दौरान करदाताओं के अधिकार और जिम्मेदारियाँ, की गई जांचों के परिणाम; आदि ।

(xxi) जीएसटीएन के साथ इंटरफेस : जीएसटी में स्थानांतरण, पंजीकरण इत्यादि सहित करदाताओं को ऑनलाइन दस्तावेज़ और विवरणियाँ दाखिल करने में सुविधा प्रदान करना ।

(xxii) आईटी संबंधी सहायता : जीएसटीएन/महानिदेशक, सिस्टम, सीबीआईसी के साथ इंटरफेस में तकनीकी समस्याओं, यदि कोई हो, का समाधान करने में संबंधित प्राधिकारियों के साथ समन्वय करके करदाताओं की सहायता (जीएसटीएन/ महानिदेशक, सिस्टम, सीबीआईसी की हेल्प डेस्क को संदर्भित उन नेमी मामलों सहित, जिनका समाधान नहीं हुआ है)।

(xxiii) फॉर्म, अधिसूचनाएँ, आदेश आदि : यद्यपि जीएसटी का कार्यान्वयन मुख्य रूप से आईटी प्रेरित है, तथापि जीएसटी सेवा अधिकारी करदाताओं को संगत फॉर्म, अधिसूचनाएं, आदेश आदि की प्रतियाँ नि:शुल्क उपलब्ध कराएंगे, ताकि वे कानून को समझ सकें और अनुपालन में वृद्धि हो।

8

(xxiv) समन्वय सेवाएँ : आयुक्तालय के मुख्यालय के किसी अनुभाग/शाखा में लंबित मामलों को शीघ्र अंतिम रूप देने में करदाताओं की मदद करना; जीएसटी कानून के अनुपालन में करदाताओं की समस्याओं, यदि कोई हो, के समाधान हेतु राज्य जीएसटी अधिकारियों के साथ समन्वय ।

(xxv) जीएसटी जागरूकता : राज्य जीएसटी प्राधिकारियों के साथ समन्वय करके कार्यशाला / संगोष्ठियों / आउटरीच कार्यक्रमों के आयोजन द्वारा करदाताओं में जीएसटी कानून , प्रक्रियाओं और अनुपालन के संबंध में जागरूकता उत्पन्न करना । जीएसटी सेवा अधिकारी आगंतुक करदाताओं को जीएसटी से संबंधित विवरणिका और सूचना पत्रक उपलब्ध कराएंगे ।

(xxvi) विरासत संबंधी मुद्दे : आयुक्तालय के विभिन्न प्राधिकारियों के पास लंबित केंद्रीय उत्पाद शुल्क और सेवाकर संबंधी मुद्दों के शीघ्र निपटान में करदाताओं की सहायता करना ।

(xxvii) स्थानांतरण नियम : वर्तमान में केंद्रीय उत्पाद शुल्क और सेवाकर में पंजीकृत व्यक्तियों को जीएसटी प्रणाली में स्थानांतरित करने में सहायता करना तथा वर्तमान प्रणाली से जीएसटी में स्थानांतरण के नियमों को समझने में उनकी सहायता करना ।

(xxvii) मुनाफाखोरी विरोधी प्रावधान : जीएसटी के अंतर्गत आपूर्ति की प्रक्रिया में कर के बोझ में कमी का लाभ अंतिम उपभोक्ता को होना संभावित है । मुनाफाखोरी विरोधी प्रावधान इसका अनुपालन सुनिश्चित करने का प्राधिकार देता है । जीएसटी सेवा अधिकारियों से यह आशा की जाती है कि वे करदाताओं को इन प्रावधानों की जानकारी प्रदान करें ।

(xxix) एमआरपी नियम : अप्रत्यक्ष कराधान में परिवर्तन के द्वारा एमआरपी कीमतें प्रभावित हुई हैं और सरकार ने नए एमआरपी नियमों का सृजन किया है । जीएसटी सेवा अधिकारी करदाताओं को इन नियमों को समझने में सहायता प्रदान करेंगे ।

2.3 प्रभागीय जीएसटी सेवा केंद्र : आयुक्तालय जीएसटी सेवा केंद्र के लिए ऊपर के पैरा 2.1 और 2.2 में उल्लिखित विषयों की संकेत सूची के अनुसार जीएसटी से संबंधित मुद्दों के संबंध में करदाताओं की सहायता करना प्रभागीय जीएसटी सेवा केंद्र में तैनात जीएसटी सेवा अधिकारियों की ज़िम्मेदारी होगी । इसके अतिरिक्त, प्रभागीय जीएसटी सेवा अधिकारी की निम्नलिखित ज़िम्मेदारी होगी :

(i)किसी भी लंबित मुद्दे को तत्काल आयुक्तालय के जीएसटी सेवा केंद्र को संदर्भित करेंगे और संबंधित अधिकारियों के साथ उपयुक्त संपर्क के द्वारा इस तरह के संदर्भों का समय पर निपटान सुनिश्चित करना; तथा

(ii) आयुक्तालय के मुख्यालय के किसी अनुभाग/शाखा में निर्णय हेतु लंबित मामलों को

9

अंतिम रूप देने में करदाताओं को सहायता प्रदान करना ।

2.4 रेंज जीएसटी सेवा अधिकारी : आयुक्तालय जीएसटी सेवा केंद्र के लिए ऊपर के पैरा 3.1 और 3.2 में उल्लिखित विषयों के लिए संकेत सूची के अनुसार जीएसटी से संबंधित मुद्दों के संबंध में करदाताओं की सहायता करना रेंज जीएसटी सेवा अधिकारी के रूप में नामित रेंज अधीक्षक का दायित्व होगा । इसके अलावा, जीएसटी सेवा अधिकारी किसी भी लंबित मुद्दे को तुरंत प्रभागीय जीएसटी सेवा केंद्र को संदर्भित करेगा । रेंज जीएसटी सेवा अधिकारी संबंधित अधिकारियों के साथ उपयुक्त संपर्क के द्वारा इस तरह के संदर्भों का समय पर निपटान सुनिश्चित करने के लिए भी जिम्मेदार होगा ।

***

10

3. महत्वपूर्ण प्रक्रिया प्रवाह

3.1 माइग्रेशन

· चरण दर चरण मार्गदर्शिका और जीएसटी के लिए माइग्रेशन पर करदाताओं द्वारा बारबार पूछे जाने वाले प्रश्न

http://www.cbec.gov.in/resources//htdoc-cbec/gst/user-guide-for-migration.pdf

http://www.cbec.gov.in/resources//htdoc-cbec/gst/faq-migration-to-gst.pdf

http://www.cbec.gov.in/resources//htdoc-cbec/gst/annx-c-communication-to-taxpayer.pdf

· बीजक (Invoices) जारी करने के लिए अनंतिम (Provisional) आईडी जारी किए जा सकते हैं । यही जीएसटीआईएन नं. के लिए भी जारी रहेगा ।

11

3.2 पंजीकरण

· पंजीकरण – नियम और फॉर्मेट

12

3.3 भुगतान

· भुगतान – नियम और फॉर्मेट

http://www.cbec.gov.in/resources//htdoc-cbec/gst/payment-gst-rules-17052017.pdf

http://www.cbec.gov.in/resources//htdoc-cbec/gst/payment-formats17052017-revised.pdf

· इंटरनेट बैंकिंग (एनईएफटी/आरटीजीएस) अथवा डेबिट कॉर्ड/क्रेडिट कॉर्ड के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है ।

13

3.4 धन वापसी

· धन वापसी – नियम और फॉर्मेट

http://www.cbec.gov.in/htdoc-cbec/gst/refund-gst-rules-17052017.pdf

http://www.cbec.gov.in/resources///htdoc-cbec/gst/refund-formats17052017-revised3.pdf

· संबंधित तिथि से दो वर्ष की अवधि समाप्त होने से पूर्व जीएसटीएन पोर्टल के माध्यम से धन वापसी के लिए आवेदन दिया जा सकता है ।

· आवेदन की तिथि से 90 दिन के भीतर धन वापसी कर दी जाएगी ।

· अधिसूचित वर्ग के डीलरों को निर्यात धन वापसी के लिए, 90% धन वापसी सत्यापन के पूर्व ही कर दिया जाएगा, बशर्ते वे ऐसी शर्तों और प्रतिबंधों को पूरा करते हों ।

14

3.5 इनपुट टैक्स क्रेडिट

· आईटीसी- नियम और फॉर्मेट

http://www.cbec.gov.in/htdoc-cbec/gst/ict-rules-17052017.pdf

http://www.cbec.gov.in/htdoc-cbec/gst/itc-formats17052017-revised2.pdf

15

3.6 विवरणियाँ

· विवरणी – नियम और जीएसटीपी फॉर्मेट, बेमेल फॉर्मेट, विवरणी फॉर्मेट

16

4. जीएसटी आयुक्तालय रायपुर का क्षेत्राधिकार (लोकेशन कोड - यूएम) :

प्रभाग का कोड

प्रभाग का नाम

प्रभाग का क्षेत्राधिकार

रेंज का कोड

रेंज का नाम

रेंज का क्षेत्राधिकार

यूएम01

केंद्रीय कर प्रभाग रायपुर-I

रायपुर बिलासपुर रोड के मध्य आने वाला क्षेत्र और जय स्तम्भ चौक से शुरू होकर जीई रोड और मेटल पार्क का क्षेत्र, ट्रांसपोर्ट नगर, सिलतारा औद्योगिक क्षेत्र फेस-I,II,III, अचोली, कन्हेरा इत्यादि चिकली खारुन नदी तक धरसीवा उत्तर- बलोदा बाज़ार की सीमा-भाटापारा जिला दक्षिण-महासमुंद जिला उत्तर की सीमा तक जीई रोड-बलोदा बाज़ार की सीमा- भाटापारा जिला पश्चिम-जय स्तम्भ चौक से शुरू होकर बीरगाँव मेन रोड तक रायपुर बिलासपुर रोड और चिकली खारुन नदी तक अचोली, कन्हेरा इत्यादि।

यूएम0101

रेंज-I

केके रोड से फाफाडीह चौक भनपुरी तक, मेडिकल कॉम्प्लेक्स, बॉम्बे मार्केट,देवेंद्र नगर, टिंबर मार्केट का क्षेत्र ।

यूएम0102

रेंज-II

पंडरी, शंकर नगर, मैगनेटो मॉल, उड़ीसा की सीमा तक जीई रोड का क्षेत्र ।

यूएम0103

रेंज-III

खमतराई, भनपुरी औद्योगिक क्षेत्र, रावाभाटा औद्योगिक क्षेत्र, ट्रांसपोर्ट नगर, मेटल पार्क का क्षेत्र ।

यूएम0104

रेंज-IV

सिलतरा फेस-II/III का क्षेत्र और धरसीवा तहसील का शेष भाग जो किसी अन्य में शामिल नहीं है ।

यूएम0105

रेंज-V

सिलतरा फेस-I और रायपुर प्रभाग-I का अन्य क्षेत्र जो ऊपर विनिर्दिष्ट नहीं है।

17

यूएम02

केंद्रीय कर प्रभाग रायपुर-II

रायपुर बिलासपुर रोड के मध्य आने वाला क्षेत्र और जय स्तम्भ चौक से शुरू होकर जीई रोड और जीई रोड उत्तर-खारुन नदी तक और बेमेतरा जिला दक्षिण की सीमा-दुर्ग जिला पश्चिम की सीमा तक जीई रोड-खारुन नदी पूर्व तक-रायपुर बिलासपुर रोड ।

यूएम0201

रेंज-I

पूरा उरला औद्योगिक क्षेत्र।

यूएम0202

रेंज-II

तेंदुआ, बाना, घूमा, बोरझारा, कन्हेरा के अधीन आने वाला क्षेत्र ।

यूएम0203

रेंज-III

सरोरा, टाटीबन्ध क्षेत्र, हीरापुर के अधीन आने वाला क्षेत्र, ।

यूएम0204

रेंज-IV

रिंग रोड नं.2 के साथ का क्षेत्र और गुढ़ीयारी, गोगाँव और सोनडोगरी ।

यूएम0205

रेंज-V

शारदा चौक का क्षेत्र, जवाहर नगर, एमजी रोड, स्टेशन रोड, समता कॉलोनी और रायपुर प्रभाग-II का अन्य क्षेत्र जो ऊपर विनिर्दिष्ट नहीं है।

यूएम03

केंद्रीय कर प्रभाग रायपुर-III

रायपुर जगदलपुर रोड के मध्य आने वाला क्षेत्र और जय स्तंभ चौक से शुरू करके जीई रोड और नया रायपुर विकास क्षेत्र उत्तर-जीई रोड दक्षिण –धमतरी जिला पश्चिम की सीमा तक।

यूएम0301

रेंज-I

टाटीबन्ध, विश्वविद्यालय क्षेत्र, आश्रम क्षेत्र, सुंदर नगर, रायपुरा का क्षेत्र।

यूएम0302

रेंज-II

आमापारा, तात्यापारा , आज़ाद चौक, सती बाज़ार और पुरानी बस्ती का क्षेत्र ।

18

यूएम0303

रेंज-III

टिकरापारा, टाइल्स मार्केट, मार्बल मार्केट, प्रोफेसर कालोनी और जीई रोड और जगदलपुर रोड के साथ लगा हुआ क्षेत्र ।

यूएम0304

रेंज-IV

सदर बाजार, गोल बाज़ार, बंजारी रोड और रवि भवन का क्षेत्र ।

यूएम0305

रेंज-V

एनआरडीए, सेजबहार, फ्रूट मार्केट, डूमरतराई, देवपुरी का क्षेत्र और रायपुर-III प्रभाग के अन्य क्षेत्र ।

यूएम04

केंद्रीय कर प्रभाग रायपुर-IV

जय स्तम्भ चौक से शुरू करके जीई रोड और रायपुर जगदलपुर रोड के मध्य आने वाला क्षेत्र तथा महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, बस्तर, कोंडागाँव, सुकमा, नारायणपुर,दंतेवाड़ा और बीजापुर उत्तर का क्षेत्र-जीई रोड दक्षिण-आंध्र प्रदेश पश्चिम-एनआरडीए पूर्व को छोड़कर रायपुर जगदलपुर रोड-ओड़ीसा की सीमा ।

यूएम0401

रेंज-I

सिविल लाइन, शैलेंद्र नगर, बैरन बाज़ार, कटोरा तालाब, टैगोर नगर, लालगंगा कॉम्प्लेक्स, कलर्स मॉल, 36 सिटी मॉल, शास्त्री बाज़ार, बैजनाथपारा, वीआईपी रोड का क्षेत्र तथा प्रभाग रायपुर-IV का अन्य क्षेत्र जो कहीं अन्यत्र शामिल नहीं है ।

यूएम0402

रेंज-II

धमतरी, कांकेर और गरियाबंद जिला का क्षेत्र ।

यूएम0403

रेंज-III

महासमुंद जिला का क्षेत्र ।

19

यूएम0404

रेंज-IV

जगदपुर वार्ड नं.01-15 का क्षेत्र और कोंडागाँव जिला का क्षेत्र

यूएम0405

रेंज-V

दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर, और सुकमा जिला का क्षेत्र तथा रेंज-IV के क्षेत्राधिकार को छोड़कर पूरा जगदलपुर जिला।

यूएम05

केंद्रीय कर प्रभाग भिलाई-I

दुर्ग जिला का हिस्सा अर्थात बीएसपी क्षेत्र और और उसके सभी सेक्टर्स, एलआईए, एचआईए, भिलाई-3, चरोदा, पाटन, कुम्हारी इत्यादि ।

यूएम0501

रेंज-I

सेल प्लांट एरिया, सिविक सेंटर सेक्टर 01 से 10 तक का क्षेत्र और रुआबांधा ।

यूएम0502

रेंज-II

बोराई, रसमड़ा, नेहरू नगर, स्मृति नगर का क्षेत्र ।

यूएम0503

रेंज-III

सुपेला, पावर हाउस, शांति नगर, कोहका और बैशाली नगर का क्षेत्र ।

यूएम0504

रेंज-IV

नंदिनी रोड के दोनों तरफ का क्षेत्र, एलआईए, एचआईए, हथखोज, ट्रांसपोर्ट नगर।

यूएम0505

रेंज-V

भिलाई-3, चरोदा, पाटन, कुम्हारी और अहिरवारा का क्षेत्र ।

यूएम06

केंद्रीय कर प्रभाग भिलाई-II

दुर्ग जिला का हिस्सा और राजनांदगाँव, बेमेतरा, कवर्धा तथा बालोद जिला का क्षेत्र

यूएम0601

रेंज-I

दुर्ग नगर निगम के वार्ड नं. 01 से 30 तक का क्षेत्र, बालोद, दल्लीराजहरा, दल्ली, डोंडी लोहारा ।

20

यूएम0602

रेंज-II

दुर्ग नगर निगम का वार्ड नं.31 से 64 तक का क्षेत्र, हुडको

यूएम0603

रेंज-III

राजनांदगाँव जिला का क्षेत्र (जीई रोड का उत्तर)

यूएम0604

रेंज-IV

राजनांदगाँव जिला का क्षेत्र (जीई रोड का दक्षिण)

यूएम0605

रेंज-V

बेमेतरा, कवर्धा जिला का क्षेत्र

यूएम07

केंद्रीय कर प्रभाग कोरबा

कोरबा और कोरिया जिला का पूरा क्षेत्र

यूएम0701

रेंज-I

पावर हाउस रोड की दायीं तरफ का क्षेत्र जिसमें दीनदयाल मार्केट, हीरानंद मार्केट, दर्री रोड शामिल हैं, पालि तहसील का पूरा क्षेत्र और सरद विहार चौक से मुरारका मार्केट तक का क्षेत्र ।

यूएम0702

रेंज-II

कटघोरा नगर पंचायत, कटघोरा राजस्व तहसील, कटघोरा ग्रामीण क्षेत्र, दीपका, गेवरा, चुर्री का क्षेत्र ।

यूएम0703

रेंज-III

गोपालपुर, जतगापासन, आत्मनगर, माचाडोली, मिशन रोड, मुड़ापारा, बुधवारी बाज़ार, आईटीआई, रामपुर, बालको, कोरबा औद्योगिक क्षेत्र का क्षेत्र ।

21

यूएम0704

रेंज-IV

एस.एस.प्लाज़ा और अभिनंदन कॉम्प्लेक्स सहित पावर हाउस का बाएँ तरफ का क्षेत्र, रेलवे स्टेशन से सीतामणि मेन रो, मुरारका मार्केट, रानी रोड, पुरानी बस्ती, पुराना बस स्टेंड, सर्वमंगला रोड का क्षेत्र ।

यूएम0705

रेंज-V

पूरा कोरिया जिला

यूएम08

केंद्रीय कर प्रभाग बिलासपुर

पूरा बिलासपुर, मुंगेली, बलौदा बाज़ार, भाटापारा और जांजगीर-चांपा जिला

यूएम0801

रेंज-I

जगमल चौक, तोरवा, मंदिर चौक से आनंद होटल, ग्रामीण क्षेत्र जिसमें बेलगहना, खोडरी, खोंगसरा, पेंड्रा, पेंड्रा रोड शामिल हैं, नगर निगम क्षेत्र जिसमें मिश्रा पुस्तकालय से कनोई पेपर मिल (बायीं तरफ) तक का क्षेत्र शामिल है, लालखदान का पूरा क्षेत्र जिसमें सिलपहरी औद्योगिक क्षेत्र शामिल है, दयालबंद, देवरीखुर्द, लालखदान, बुधवारी बाज़ार, सरकंडा, राजकिशोर नगर, बेलतरा, रतनपुर, सीपत, चिलहाटी,कोनी से बसंत विहार तक, सीएमडी कॉलेज के दोनों तरफ का हिस्सा जिसमें मेडिकल कॉम्प्लेक्स तेलीपारा, लिंक रोड शामिल हैं, तारबाहर के दोनों तरफ के हिस्सा से लेकर पुराना काई कोर्ट रोड,

22

गाँधी चौक के दोनों तरफ का हिस्सा, बजरंग मार्केट, कर्बला रोड ।

यूएम0802

रेंज-II

उसलापुर रेलवे फाटक से मानसरोवर लॉज (बायीं तरफ) तक तिफरा औद्योगिक क्षेत्र, मसानगंज, खपरगंज, नेहरू चौक के दायीं ओर का क्षेत्र, चांटापारा, तिलकनगर, पुराना बस स्टैंड, शनिचरी बाज़ार, बिलासपुर से तखतपुर तहसील तक का ग्रामीण क्षेत्र और जरहागांव (सकरी, भरनी, पेडारी, घुटकू, गनियारी, करगी रोड, कोटा को शामिल करने वाला क्षेत्र), गोंडपार, सदर बाज़ार, व्यापार विहार( महाराणा प्रताप चौक से तारबाहर फाटक जिसमें विद्या नगर, विनोबा नगर शामिल हैं)

यूएम0803

रेंज-III

पूरा जांजगीर चांपा जिला और मस्तूरी, गतौरा, जयराम नगर, मल्हार, जोंधरा, अकलतरा, पामगढ़, नैला और गोपाल नगर का क्षेत्र ।

यूएम0804

रेंज-IV

सिरगिट्टी औद्योगिक क्षेत्र, चकरभाटा, हिर्री, बोदरी, परसदा और पूरा बिल्हा तहसील, उसलापुर रेलवे फाटक से नेहरू चौक (दायीं तरफ)

23

नेहरू चौक से तिफरा (दायीं तरफ) जिसमें मिनोचा कॉलोनी, नर्मदा नगर, सिंधी कॉलोनी, अमेरी रोड, नेहरू नगर, शांति नगर, ओम नगर और जरहाभाटा शामिल है, रिंग रोड नं.2 के दाएँ तरफ का क्षेत्र जिसमें तारबाहर, बन्नक चौक शामिल है, आदर्श नगर का क्षेत्र, अग्रसेन चौक से बस स्टैंड, श्रीराम क्लोथ मार्केट, निराला नगर, इमलीपारा जिसमें मगरपारा से तालापारा तक ।

यूएम0805

रेंज-V

पूरा बलौदा बाज़ार-भाटापारा जिला

यूएम09

केंद्रीय कर प्रभाग रायगढ़

पूरा रायगढ़, सरगुजा, बलरामपुर जिला

यूएम0901

रेंज-I

अंबेडकर नगर, मोन्नेट और नलवा का क्षेत्र, पत्रापाली सहित नगर पालिक निगम रायगढ़ का वार्ड नं. 24 से वार्ड नं.48 तक का क्षेत्र जिसमें बेदुला का क्षेत्र शामिल है ।

यूएम0902

रेंज-II

स्टेशन पारा, नवापारा, भूपदेवपुर, गंज, जगतपुर, उत्तर चक्रधर नगर का क्षेत्र, रायगढ़ नगर निगम का वार्ड नं. 1 से 23 तक का क्षेत्र, खरसिया तहसील तथा पूरा जशपुर क्षेत्र।

यूएम0903

रेंज-III

सुभाष चौक, इंदिरा नगर, कुम्हारपारा, घरगोड़ा का क्षेत्र और पूरा धरमजयगढ़ तहसील।

24

यूएम0904

रेंज-IV

मधुबनपारा, रिचापारा, पूरा सारंगगढ़ तहसील, तमनार तहसील, लैलूंग तहसील, बरमकेला तहसील, पुससोर तहसील।

यूएम0905

रेंज-V

पूरा सरगुजा, सूरजपुर बलरामपुर जिला और रायगढ़ प्रभाग का अन्य क्षेत्र जो ऊपर विनिर्दिष्ट नहीं है ।

यूएम10

सीमा शुल्क प्रभाग रायपुर

छत्तीसगढ़ राज्य में रायपुर आयुक्तालय का पूरा क्षेत्राधिकार

यूएम1001

रेंज-रायपुर

पूरा रायपुर, महासमुंद, धमतरी, कांकेर, गरियाबंद, बस्तर, कोंडागांव, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिला ।

यूएम1002

रेंज-भिलाई

पूरा दुर्ग, राजनांदगांव, कवर्धा, बेमेतरा और बालोद जिला ।

यूएम1003

रेंज-बिलासपुर

पूरा बिलासपुर, मुंगेली, बलौदा बाज़ार और जांजगीर-चांपा जिला ।

यूएम1004

रेंज-कोरबा

पूरा कोरबा और कोरिया जिला

यूएम1005

रेंज-रायगढ़

पूरा रायगढ़, सरगुजा, बलरामपुर, सूरजपुर और जशपुर जिला ।

25

5. अपने निकटतम जीएसटी सेवा केंद्र की पहचान करें तथा संपर्क करें :

प्रभाग का नाम

रेंज का नाम

डाक-पता

फोन नंबर

(एसटीडी कोड सहित

ई-मेल आईडी

केंद्रीय कर प्रभाग रायपुर-I

प्रभाग-I

केंद्रीय कर, रायपुर

केंद्रीय राजस्व भवन, सिविल लाइंस, रायपुर

0771-2429535/

9406084198

cgstrpr1@gmail.com

रेंज-I

केंद्रीय राजस्व भवन, सिविल लाइंस, रायपुर

9926164675

cgstrpr1.r1@gmail.com

रेंज-II

cgstrpr1.r2@gmail.com

रेंज-III

9826631398

cgstrpr1.r3@gmail.com

रेंज-IV

9179689122

cgstrpr1.r4@gmail.com

रेंज-V

9165549898

cgstrpr1.r5@gmail.com

केंद्रीय कर प्रभाग रायपुर-II

प्रभाग-II

केंद्रीय कर, रायपुर

केंद्रीय राजस्व भवन, सिविल लाइंस, रायपुर

0771-2425636/

8462955523

cgstrpr2@gmail.com

रेंज-I

केंद्रीय राजस्व भवन, पुराना भवन, प्रथम तल, सिविल लाइंस, रायपुर

9009229264

cgstrpr2.r1@gmail.com

रेंज-II

9826624695

cgstrpr2.r2@gmail.com

रेंज-III

9827489103

cgstrpr2.r3@gmail.com

रेंज-IV

केंद्रीय राजस्व भवन, पुराना भवन, द्वितीय तल, सिविल लाइंस, रायपुर

9425552234

cgstrpr2.r4@gmail.com

रेंज-V

9826125669

cgstrpr2.r5@gmail.com

केंद्रीय कर प्रभाग रायपुर-III

प्रभाग-III

केंद्रीय कर, रायपुर

केंद्रीय राजस्व भवन, सिविल लाइंस, रायपुर

9223816605

cgstrpr3@gmail.com

रेंज-I

केंद्रीय राजस्व भवन, सिविल लाइंस, रायपुर

9424194378

cgstrpr3.r1@gmail.com

रेंज-II

9424116590

cgstrpr3.r2@gmail.com

रेंज-III

9827380133

cgstrpr3.r3@gmail.com

रेंज-IV

9926118365

cgstrpr3.r4@gmail.com

रेंज-V

8720047208

cgstrpr3.r5@gmail.com

केंद्रीय कर प्रभाग रायपुर-IV

प्रभाग-IV

केंद्रीय कर, रायपुर

केंद्रीय उत्पाद शुल्क भवन, धमतरी रोड, टिकरापारा, रायपुर

0771-2274544/

9827110273

cgstrpr4@gmail.com

रेंज-I

केंद्रीय उत्पाद शुल्क भवन, धमतरी रोड, टिकरापारा, रायपुर

9329108794

cgstrpr4.r1@gmail.com

रेंज-II

cgstrpr4.r2@gmail.com

रेंज-III

9826700254

cgstrpr4.r3@gmail.com

रेंज-IV

शांति नगर, जगदलपुर

9425262251/

0778-2224708

cgstrpr4.r4@gmail.com

रेंज-V

cgstrpr4.r5@gmail.com

26

केंद्रीय कर प्रभाग भिलाई-I

प्रभाग

केंद्रीय कर, भिलाई-I

केंद्रीय उत्पाद शुल्क भवन, 32 बंगला के पास, हुडको, भिलाई

0788-2242802/

8120536122

cgstbhilai1@gmail.com

रेंज-I

पुराना बचत भवन, सेक्टर-I, भिलाई

cgstbhilai1.r1@gmail.com

रेंज-II

केंद्रीय उत्पाद शुल्क भवन, 32 बंगला के पास, हुडको, भिलाई

9893114218

cgstbhilai1.r2@gmail.com

रेंज-III

9977356340

cgstbhilai1.r3@gmail.com

रेंज-IV

9893535077

cgstbhilai1.r4@gmail.com

रेंज-V

9425246013

cgstbhilai1.r5@gmail.com

केंद्रीय कर प्रभाग भिलाई-II

प्रभाग

केंद्रीय कर, भिलाई-II

केंद्रीय उत्पाद शुल्क भवन, 32 बंगला के पास, हुडको, भिलाई

0788-2242855/ 9424214476

cgstbhilai2@gmail.com

रेंज-I

केंद्रीय उत्पाद शुल्क भवन, 32 बंगला के पास, हुडको, भिलाई

cgstbhilai2.r1@gmail.com

रेंज-II

9425562661

cgstbhilai2.r2@gmail.com

रेंज-III

9425234318

cgstbhilai2.r3@gmail.com

रेंज-IV

अनुपम नगर, राजनांदगाँव

7587160144

cgstbhilai2.r4@gmail.com

रेंज-V

केंद्रीय उत्पाद शुल्क भवन, 32 बंगला के पास, हुडको, भिलाई

8109242459/

8717920760

cgstbhilai2.r5@gmail.com

केंद्रीय कर प्रभाग

कोरबा

प्रभाग

केंद्रीय कर कोरबा

प्लॉट नं.5, निधि बिज कॉम्प्लेक्स, पाटीदार भवन के सामने, ट्रांसपोर्ट नगर, कोरबा

0755-2261051/

9174570000

cgstkorba@gmail.com

रेंज-I

प्लॉट नं.5, निधि बिज कॉम्प्लेक्स, पाटीदार भवन के सामने, ट्रांसपोर्ट नगर, कोरबा

cgstkorba.r1@gmail.com

रेंज-II

7122549670

cgstkorba.r2@gmail.com

रेंज-III

cgstkorba.r3@gmail.com

रेंज-IV

7879113260

cgstkorba.r4@gmail.com

रेंज-V

cgstkorba.r5@gmail.com

केंद्रीय कर प्रभाग

बिलासपुर

प्रभाग

केंद्रीय कर बिलासपुर

केंद्रीय उत्पाद शुल्क भवन,

व्यापार विहार, बिलासपुर

0775-2261050/

9755888976

cgstbilaspur@gmail.com

रेंज-I

केंद्रीय उत्पाद शुल्क भवन,

व्यापार विहार, बिलासपुर

cgstbilaspur.r1@gmail.com

रेंज-II

cgstbilaspur.r2@gmail.com

रेंज-III

स्टेशन रोड, चांपा

7805989807

cgstbilaspur.r3@gmail.com

रेंज-IV

केंद्रीय उत्पाद शुल्क भवन,

व्यापार विहार, बिलासपुर

9993291268

cgstbilaspur.r4@gmail.com

रेंज-V

जायसवाल भवन, स्टेशन रोड, भाटापारा

9300264856

cgstbilaspur.r5@gmail.com

27

केंद्रीय कर प्रभाग

रायगढ़

प्रभाग

केंद्रीय कर रायगढ़

होटल सागरिका, बाय पास रोड, ढिमरापुर चौक के पास, रायगढ़

07762-232477 /

9174570000

cgstraigarh@gmail.com

रेंज-I

होटल सागरिका, बाय पास रोड, ढिमरापुर चौक के पास, रायगढ़

cgstraigarh.r1@gmail.com

रेंज-II

9827471633 /

9755441696

cgstraigarh.r2@gmail.com

रेंज-III

9826154010

cgstraigarh.r3@gmail.com

रेंज-IV

cgstraigarh.r4@gmail.com

रेंज-V

त्रिकोण चौक, भट्टी रोड, अंबिकापुर

7771877872

cgstraigarh.r5@gmail.com

सीजीएसटी मुख्यालय, रायपुर

जीएसटी भवन, टिकरापारा, रायपुर

9827966474

28

6. जीएसटी सेवा केंद्रों में कर्मचारियों की तैनाती व कार्य समय

6.1 आयुक्तालय के जीएसटी सेवा केंद्र में एक अधीक्षक और एक निरीक्षक तैनात किए जाएंगे, जो एक उप / सहायक आयुक्त के समग्र पर्यवेक्षण के अधीन कार्य करेंगे ।

6.2 प्रभागीय जीएसटी सेवा केंद्रों में एक अधीक्षक और एक निरीक्षक तैनात किए जाएंगे, जो संबंधित उप / सहायक आयुक्त के समग्र पर्यवेक्षण के अधीन कार्य करेंगे ।

6.3 तात्कालिक आवश्यकताओं की स्थिति में करदाता सेवाओं की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक जीएसटी सेवा केंद्र के लिए अधिकारियों की एक बैकअप टीम होगी । रेंज जीएसटी सेवा अधिकारी के लिए भी बैकअप अधिकारी होंगे ।

6.4 प्रत्येक तिमाही में सहायता प्राप्त करने वाले करदाताओं की संख्या की समीक्षा की जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर जीएसटी सेवा केंद्रों में अधिकारियों की संख्या में वृद्धि की जाएगी ।

6.5 जीएसटी के किसी विशेष पहलू के प्रति किसी अधिकारी के रूचि और झुकाव को ध्यान में रखते हुए पहचान किए गए कार्यों को अधिकारियों में बांटा जाएगा । सभी अधिकारियों को उन्हें सौंपे गए कार्य से पूर्णरुपेण परिचित होना चाहिए तथा संबंधित विषय में पूर्ण निपुणता प्राप्त करनी चाहिए ।

6.6 जीएसटी सेवा केंद्र सभी कार्यदिवसों में प्रातः 9.30 बजे से सायं 6.00 बजे तक कार्यरत रहेंगे ।

***

29

7. महत्वपूर्ण टेलीफोन नंबर :

क्र.सं.

नाम

कार्यालय का पता

टेलीफोन नं.

1

अध्यक्ष, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड

नॉर्थ ब्लॉक, नई दिल्ली-110001

011-23092849 (का)

011-23092890 (फैक्स)

2

सदस्य (जीएसटी व आईटी), केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड

011-23092568 (का)

011-23092308(फैक्स)

3

अध्यक्ष, जीएसटीएन

ईस्ट विंग, चौथा तल, एरो सिटी, नई दिल्ली-110037

011-49111200

4

प्रधान आयुक्त, केंद्रीय माल एवं सेवा कर तथा केंद्रीय उत्पाद शुल्क व सीमा शुल्क आयुक्तालय, रायपुर

जीएसटी भवन, टिकरापारा, रायपुर

0771-2274410

· सीबीईसी मित्र टोल फ्री हेल्पलाइन : 1800-1200-232

· जीएसटीएन हेल्पलाइन : 0124-4688999

***

30

8. मार्गदर्शिका परिशोधन :

8.1 मार्गदर्शिका के इस संस्करण 1.0 की परिकल्पना एक क्रियाशील दस्तावेज़ के रूप में की गई है । इसलिए करदाताओं से किसी प्रकार के सुसंगत परामर्श और फीडबैक प्राप्त होने पर इसमें नियमित रूप से परिवर्तन किया जाएगा तथा इसे अद्यतन किया जाएगा ।

8.2 छ्माही आधार पर आवधिक रूप से इस मार्गदर्शिका में सुधार किया जाएगा तथा इसे अद्यतन किया जाएगा और यह आयुक्त के कार्यालय की ज़िम्मेदारी होगी ।

***

31

top related